Geneva Motor Show: 900 से ज्यादा गाड़ियां होंगी शोकेस, इलैक्ट्रिक वाहनों पर होगा जोर

3/5/2019 4:43:36 PM

Press Days : जिनेवा मोटर शो को स्विट्जरलैंड में 7 से 17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। ऑटो शो के 89वें संस्करण को सबसे पहले मीडिया के लिए 5 और 6 मार्च को प्लैक्सपो कन्वैंशन सैंटर में खोला गया है। इस इवेंट के दौरान 96 कार निर्माता कम्पनियां और 88 कंपोनेंट कम्पनियां हिस्सा ले रही हैं। इस बार 7 लाख लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है जोकि पिछले वर्ष के 6 लाख 60 हजार के मुकाबले ज्यादा हैं। 

वोक्सवैगन ने दिखाई सुपर क्यूट इलैक्ट्रिक Dune Buggy कार

पहले प्रैस डे में वोक्सवैगन ने अपनी सबसे छोटी इलैक्ट्रिक डून बुग्गी कार को शोकेस किया है। इस 2 सीटर कार के डिजाइन को काफी छोटा रखा गया है वहीं इसमें वाटर रजिस्टेंट लैदर इंटीरियर लगा है। कार में 62-kWh क्षमता के बैटरी पैक को लगाया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज कर 250 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकता है। 

  • 7.2 सैकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 की स्पीड
  • 160km/h की टॉप स्पीड

पेश हुई सबसे पावरफुल इलैक्ट्रिक कार, 1900 हार्सपावर की ताकत

- सिर्फ 2 सैकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 की स्पीड

इतालवी हाईपरकार निर्माता कम्पनी Pininfarina ने नई जनरेशन की सबसे पावरफुल इलैक्ट्रिक कार को जिनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया है। कार के डिजाइन को काफी अग्रैसिव रखा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Battista कार 1900 हार्सपावर की ताकत पैदा करती है और 350 km/h की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच जाती है।

बैटरी 120 kWh 
रेंज 450 km 

एक चार्ज में 500Km तक चलेगी ऑडी Q4 E-Tron

ऑडी ने अपनी सबसे लाजवाब इलैक्ट्रिक SUV को जिनेवा ऑटो शो में शोकेस किया है जो एक बार फुल चार्ज होकर 450 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर सकती है। इसकी प्रोडक्शन वर्ष 2020 से शुरू होगी।

टैस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर देगी वोल्वो पोलस्टार 2

इवेंट में वोल्वो ने टैस्ला मॉडल 3 की टक्कर में पोलस्टार 2 को लॉन्च किया है। एक चार्ज में यह कार 480 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर सकती है और 0 से 100kmph की स्पीड महज 5 सैकेंड में पकड़ती है। 

Hitesh