लंबे समय के बाद फिर से लांच होने जा रही है यह विंटेज कार

6/2/2018 2:46:50 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी शेल्बी अमेरिकन ने इस साल अपनी 1968 शेल्बी GT500KR कार को लांच किया है। वहीं इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी अब 1967 फोर्ड शेल्बी GT500 सुपर स्नेक कार को अपडेट कर लांच करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि यह कार एक लिमिटेड एडिशन की होगी और कंपनी इसके केवल 10 यूनिट्स ही लांच करेगी। इस कार की खासियत इसमें दिया गया 7.0 लीटर V8 कैरोल शेल्बी इंजन है। यह नई कार ऑरिजनल 1967 मस्टैंग के प्लेटफॉर्म पर बनी होगी और इसमें ऑफिशियल शेल्बी रजिस्ट्री के लिए शेल्बी सीरियल नंबर दिया जाएगा।

 

 

कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 249,995 अमरीकी डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रुपए) से शुरू होगी।

 

 

दमदार इंजन

इस कार में भी रेस इंस्पायर्ड बिग-ब्लॉक 7.0 लीटर V8 कैरोल शेल्बी इंजन दिया गया है। यह इंजन 580 hp का पावर जनरेट करता है। इंजन में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाएगा।

 

 

अाकर्षक डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस कार को काफी अाकर्षक डिजाइन दिया है जिसमें कार में बाहर की तरफ आइकॉनिक ट्रिपल स्ट्रिप डिजाइन और पीरियड-करेक्ट कॉम्पोनेंट दिए जाएंगे। इसके अलावा यह कार एल्यूमीनियम और कास्ट-आयरन ब्लॉक्स के साथ आएगी।

Punjab Kesari