फरारी ने दिखाई अपनी तेज़ तर्रार सुपरकार, 2.9 सैकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 km/h की स्पीड

3/2/2019 4:43:27 PM

ऑटो डैस्क : फरारी ने अपनी तेज़ तर्रार सुपरकार को तस्वीरों के जरिए पेश कर ऑटो इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह कार खास इसलिए है क्योंकि इसमें फरारी कम्पनी द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे पावरफुल V8 इंजन लगा है। कम्पनी ने बताया है कि Ferrari F8 Tributo सुपरकार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कार 0 से 100 km/h की स्पीड को महज 2.9 सैकेंड में पकड़ लेती है। वहीं 7.8 सैकेंड में 200 km/h की स्पीड तक पहुंच जाती है। इसे खास तौर पर मौजूदा सुपरकार 488 GTB को रिप्लेस करने के लिए 2019 जिनेवा मोटर शो में पहली बार दुनिया के सामने लाया जाएगा। 

PunjabKesari

पावरफुल इंजन

  •  3.9 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन
  • 710 hp की पावर व  770 Nm का पीक टार्क
  • 7 स्पीड ड्यूल कलच गियरबॉक्स 

PunjabKesari

टॉप सपीड 340 km/h 
वजन 1,330 kg
अनुमानित कीमत 4 करोड़ के आसपास

PunjabKesari

सुपरकार में किए गए बदलाव

1. F8 Tributo सुपरकार को बनाने में इसकी इंजन की पावर को 50PS ज्यादा रखा गया है और यह मौजूदा मॉडल 488 GTB से 40 किलोग्राम वजन में हल्की है। 

2. स्लीक डिजाइन होने के अलावा एयरोडायनैमिक डिजाइन को 10 प्रतिशत पहले से बेहतर बनाया गया है।

3. कार में होरिजोंटल LED हैडलाइट्स लगी हैं वही राउंड एयर वैंट्स, नया स्टेयरिंग व्हील और 7 इंच पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्लेज़ इसमें लगाई गई हैं। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static