भारत में सस्ती टेस्ला कार लेकर आएंगे एलन मस्क, G-20 Summit के दौरान किया जिक्र

11/15/2022 10:58:40 AM

ऑटो डेस्क. Elon Musk की टेस्ला कारों की चर्चा दुनियाभर में है। एलन काफी समय से भारत में कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एलन ने इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे G-20 Summit के दौरान Cheap Tesla Car लाने का जिक्र किया है। 


एलन मस्क ने कहा- वह भारत और इंडोनेशिया के लिए एक सस्ती टेस्ला कार की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि ज्यादा सस्ते इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने में काफी सेंस लगाने पड़ेंगे और हमें ये करना चाहिए। 


बता दें एलन मस्क अपनी टेस्ला कारों पर भारत में टैक्स छूट प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारत सरकार चाहती है कि कंपनियां भारत में कारें तैयार करें न कि असेंबल करें। टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक कारें तैयार करती है, जो दुनियाभर में मशहूर हैं। टेस्ला कार भारत में कब लॉन्च होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। 

Content Writer

Parminder Kaur