जंगली हाथी का Hyundai Santro Xing पर हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
9/25/2022 12:24:05 PM

ऑटो डेस्क. वाहनों पर जंगली जानवरों के हमले की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली हाथी Hyundai Santro Xing हैचबैक कार को खिलौने की तरह धकेलता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो असम के नरेंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी का है।
वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि Hyundai Santro Xing पार्किंग में खड़ी थी, जब हाथी ने इसे खिलौने की तरह धकेला। जंगली हाथियों को अक्सर इस इलाके में देखा जाता है। हाथी ने जब कार पर हमला किया तो उस समय कार में कोई सवार नहीं था। Hyundai Santro Xing कार को कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है।
बता दें इससे पहले भी वाहनों पर जानवरों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एक वाइल्ड इंडियन बाइसन का थ्री-व्हीलर पर हमले का वीडियो भी सामने आया था। यह घटना केरल में हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि थ्री-व्हीलर के हेडलैम्प्स की वजह से वाइल्ड इंडियन बाइसन भड़क गया था। एक और कर्नाटक के हसनुरमक की घटना भी सामने आई थी, जहां एक हाथी ने होंडा अमेज पर हमला कर दिया था।Toys-the gentle giants play with☺️☺️
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 22, 2022
From Assam. Refugees in their own land. pic.twitter.com/3MCG8DShJG
