1103 सीसी के पावरफुल इंजन से लैस है Ducati Panigale V4

11/10/2017 10:47:40 AM

जालंधर : युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी डुकाटी ने नई पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक का खुलासा किया है। इस पैनीगेल वी4 नामक स्पोर्ट्स बाइक की खासियत है कि इसमें 1103 सीसी का 90 डिग्री पर काम करने वाला V4 इंजन लगा है जो पावर और परफॉर्मेंस के मामले में कम्पनी के मौजूदा बाइक मॉडल्स से कहीं बहतर है। इसके फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स व फुल LED हैडलैम्प लगी हैं जो रात के समय बाइक को चलाने का काफी बेहतरीन अनुभव देंगी। इसे स्पोर्ट्स बाइक को Eicma प्रैस कान्फ्रंस के दौरान पहली बार लोगों को दिखाया जाएगा। 

PunjabKesari

 

214ps पावर
इस 195 किलोग्राम वजनी स्पोट्र्स बाइक में 90 डिग्री पर काम करने वाला V4 इंजन लगा है जो 13,000rpm पर 214PS की पावर व 91.5 Nm का टार्क पैदा करता है।  इस इंजन को लम्बे समय तक सर्विस किए बना सही तरीके से चलने के लिए बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस इंजन को 12,000 किलोमीटर से 24,000 किलोमीटर के बीच चलने के बाद ही सर्विस की जरूरत पड़ेगी। 

PunjabKesari

 

ABS सिस्टम
डुकाटी के इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 330mm की ट्विन डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं वहीं इसके रियर में 245mm डिस्क ब्रेक लगी है। इसके अलावा इसमें बोश कम्पनी का बनाया गया ABS सिस्टम लगा है जो तेज रफ्तार पर भी स्पोट्र्स बाइक को आसानी से रोकने में मदद करता है। इसमें, ट्रांजैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कन्ट्रोल, 3 लैव्ल लॉन्च कन्ट्रोल और इलैक्ट्रोनिस सस्पेंशन दिए गए हैं जो चालक के सफर को और भी आरामदायक बना देंगे। 

PunjabKesari

 

3 रेसिंग मोड्स
पैनीगेल वी4 स्पोर्ट बाइक में तीन रेसिंग मोड्स दिए गए हैं जो चालक को इसे स्मूथली राइड करने में मदद करते हैं। इसमें  रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट मोड्स दिए गए हैं जो हर तरह की परिस्थिती में बेहतर प्रफार्मेंस देने में काम आएंगे। इसके फ्रंट में फुली अडजस्टेब्ल 43mm फोक्स दिए गए हैं वहीं रियर में सैचस् मोनोशॉक सस्पैन्शन सिस्टम लगा है जो किसी भी तरह की सड़क पर चालक का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत  £19,250 (लगभग 16 लाख 30 हजार) से शुरू होगी जो टॉप मॉडल  £34,995 (लगभग 29 लाख 64 हजार रुपए) तक जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static