इंतजार खत्म: हुंडई ने एलीट i20 का CVT वर्जन भारत में उतारा

5/22/2018 4:49:27 PM

जालंधर- लंबे इंतजार के बाद हुंडई ने भारत में i20 CVT को लांच कर दिया गया है। हुंडई ने इसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लांच किया है। कंपनी ने हुंडई एलीट i20 CVT ऑटोमैटिक को दो वेरिएंट में उतारा गया है जिनमें मैगना और एस्टा शामिल है। हुंडई एलीट i20 के सभी वेरिएंट में एबीएस और एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल 18.5 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज देती है। वहीं डीजल मॉडल 22.5 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है। भारत में हुंडई के इस नए हैचबैक कार एलिट i20 का सबसे बड़ा मुकाबला मारुति की बलेनो और फ़ॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा।

 

कीमत व उपलब्धता

वहीं हुंडई एलीट i20 CVT मैगना की कीमत 7.04 लाख रुपए रखी गई है वहीं टॉप-स्पेक एस्टा की कीमत 8.16 लाख रुपए है। इस कार की बुकिंग हुंडई के डीलरशीप पर शुरू हो गई है।

 

 

पावर स्पेसिफिकेशन्स 

हुंडई ने नई i20 CVT के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया हैं और इस कार में भी मौजूदा 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन को लगाया है। यह इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

 

स्पीड

हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट 2018 का पेट्रोल वर्जन 154 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने की क्षमता रखता है। वहीं पेट्रोल वेरिेएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में लगभग 13 सेकंड का समय लगता है। हुंडई एलिट i20 के सभी वेरिएंट में एबीएस और एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

 

 

45 लीटर फ्यूल टैंक

हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट में 45 लीटर का काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आप इसे काफी लंबी दूरी की यात्रा पर भी ले जा सकते हैं। अब यह देखना होगा कि भारतीय मार्केट से इस नई कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।  

 

 

Punjab Kesari