गलत तरीके से पार्क व्हीकल की तस्वीर भेजने पर अब आपको मिलेंगे 50 रुपए

11/23/2017 3:39:36 PM

जालंधर : भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए बताया है कि गलत तरीके से पार्क की गई कार, मोटरसाइकिल व किसी भी व्हीकल की तस्वीर लोकल पुलिस को इमेल, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भेजने पर 50 रुपए कमाए जा सकते हैं। सरकार गलत पार्क किए गए व्हीकल पर 500 रुपए चार्ज करेगी जिसमें से 10 प्रतिशत उस व्यक्ति को मिलेंगे जिसने इस तस्वीर को क्लिक किया होगा।
 


भारत में लोग कहीं भी व्हीकल को पार्क कर यह बोल कर चले जाते हैं कि बस 2 मिनट के लिए इसे रखा है लेकिन वे काफी समय तक नहीं आते जिस वजह से कई बार ट्रैफिक जाम होने की भी नौबत आ जाती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए नितिन गडकरी ने यह अलग तरह का समाधान निकाला है। हैरानी की बात तो यह है कि अगर आप सरकारी व्हीकल या फिर पुलिस के व्हीकल की भी तस्वीर भेजेंगे तो उन्हें भी फाइन चुकाना होगा। इसे एक फुल टाइम जॉब भी कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस तरह एक दिन में काफी पैसे कमाए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static