कैलिफोर्निया कंपनी रेजवानी मोटर्स ने लॉन्च की मिलिट्री ग्रेड एसयूवी, नहीं होता है बम और गोलियों का असर

10/16/2022 2:26:37 PM

ऑटो डेस्क. कैलिफोर्निया की एक कंपनी रेजवानी मोटर्स ने अपनी मिलिट्री ग्रेड एसयूवी Rezvani Vengeance Armored को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में ऐसे फीचर्स दिए गए है, जैसे सेना के टैंक में होते हैं। एमरजेंसी के लिए इस गाड़ी में 7 बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, हाइपोथर्मिया किट और गैस मास्क पैकेज मिलेंगे।


फीचर्स

PunjabKesari
Rezvani Vengeance Armored में 22 इंच के व्हील और 35 इंच टायर दिए गए हैं। इसके अलावा कॉलिजन वॉर्निंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ऑफ ग्रिड सोलर और पीछे की तरफ एक बहुत ही बड़ा LED लाइट बार दिया गया है। साथ ही इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास, बॉडी ऑर्मर, अंडरसाइड एक्सप्लोसिव प्रोटेक्शन, स्मोक स्क्रीन, फ्लैट रन मिलिट्री टायर, थर्मल नाइट विजन सिस्टम, री-इनफोर्स सस्पेंशन सिस्टम, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन, रैम बंपर, ऑप्शन एक्सप्लोसिव डिवाइस डिटेक्शन, बुलेटप्रूफ वेस्ट और हैलेमेट, इलेक्ट्रिफाइड डोर हैंडल, इंटरकॉम सिस्टम और गैस मास्क जैसी कुछ खूबियां भी दी गईं हैं, जो सैनिक गाड़ी या टैंक में मिलते हैं। 


पावरट्रेन 

PunjabKesari
Rezvani Vengeance Armored में तीन इंजन का ऑप्शन दिए गए हैं। पहला सुपरचार्ज्ड 6.2-लीटर V8, दूसरा नैचुरली-एस्पिरेटेड 6.2-लीटर V8, और तीसरा 3.0L Duramax दिया गया है। यह मिलिट्री ग्रेड कार 8 सीटर है।


कीमत

PunjabKesari
Rezvani Vengeance की कीमत 249,000 डॉलर (2.04 करोड़ रुपये) से शुरू होकर  630,000 डॉलर (5.17 करोड़ रुपये) तक जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static