BS6 इंजन के साथ भारत में हुआ लांच हुआ यामाहा R15, जानें एक्स शोरूम कीमत

12/9/2019 5:55:52 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक YZF-R15 को BS-6 इंजन के साथ भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है। BS-6 इंजन से लैस YZF-R15 को देश भर की डीलरशिप्स पर दिंसबर महीने के तीसरे हफ्ते से उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल कम्पनी ने सभी जगहों पर इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी हैं।

PunjabKesari

155cc इंजन

YZF-R15 में BS-6 155cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 18.6 बीएचपी की पावर व 14.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

मौजूदा मॉडल से 4000 रुपए महंगी है यह बाइक

आपको बता दें कि YZF-R15 का BS-6 वेरिएंट कम्पनी के मौजूदा BS-4 वेरिएंट से 4000 रुपए महंगा है। ऐसे में आने वाले दिनों में ग्राहकों की प्रतिक्रिया इस बाइक को लेकर महत्वपूर्ण रहेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static