Bounce Infinity ने दिल्ली में खोला अपना पहला ऑफ-लाइन शोरूम, जानें डिटेल
10/16/2022 1:24:39 PM
ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bounce Infinity ने हाल ही में दिल्ली में अपना पहला ऑफ-लाइन शोरूम खोला है। इसे खोलने के बाद कंपनी के भारत में 37 शोरूम हो गए हैं। इस साल के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 75 स्टोर खोलने का है।
बता दें बाउंस ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी अपने इंफिनिटी ई1 स्कूटरों को बेच रही है। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट से आर्डर किए जाने वाले स्कूटर को 15 दिनों के भीतर ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाएगा। स्कूटर की डिलीवरी ग्राहक के घर तक की जाएगी।
बाउंस इंफिनिटी के 37वें शोरूम को खोलने पर विवेकानंद हालेकेरे, सीईओ और सह-संस्थापक ने कहा- 'हम भुवनेश्वर में अपने नए बाउंस इंफिनिटी अनुभव केंद्र के साथ ओडिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खुश हैं। इस स्टोर के साथ हमारा लक्ष्य शहर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है और देश में हरित गतिशीलता हासिल करने के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करना है।'
बता दें बाउंस इंफिनिटी ने अप्रैल 2022 से भारत में अपने E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन स्कूटर्स की मांग को देखते हुए इसकी 60,000 से अधिक बुकिंग्स पेंडिंग हैं।
कंपनी अपने स्कूटरों को अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचना जारी रखेगी।