इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च हो सकता है बजाज पल्सर, जानें पूरी डिटेल्स

9/24/2022 10:22:08 AM

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अच्छी पहचान बनाई है। कंपनी के दो प्रोडक्ट बजाज पल्सर और बजाज चेतक हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहे हैं। बजाज पल्सर का जल्द ही इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हो सकता है। इस साल की शुरुआत में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बजाज के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा था कि घरेलू ईवी बाजार अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है और इसकी रफ्तार उम्मीद से ज्यादा धीमी है। कंपनी का फोकस ICE और EV वर्टिकल दोनों पर है।

PunjabKesari
बजाज ने हाल ही में अपने ईवी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के लिए चेतक टेक्नालॉजी की स्थापना की थी। इसके अलावा कंपनी ने पुणे के अरकुडी में अपने दूसरे ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया था। इसके साथ बजाज ऑटो ने युलु के साथ साझेदारी की है।

PunjabKesari

बजाज पल्सर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स के अनुसार, युलु शहरी गतिशीलता क्षेत्र से बाहर और ई-कॉमर्स और खाद्य वितरण क्षेत्रों में विस्तार करना चाहता है। बजाज अपने 3-4 नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में है, जिसमें बजाज पल्सर ईवी के आने की भी उम्मीद है। 

PunjabKesari
बता दें बजाज पल्सर पहले से ही काफी लोकप्रिय है। अगर कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आती है तो मार्केट में इसकी तेजी से बिक्री होगी, क्योंकि पल्सर आज भी लोगों की पहली पसंद है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

static