इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च हो सकता है बजाज पल्सर, जानें पूरी डिटेल्स
9/24/2022 10:22:08 AM

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अच्छी पहचान बनाई है। कंपनी के दो प्रोडक्ट बजाज पल्सर और बजाज चेतक हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहे हैं। बजाज पल्सर का जल्द ही इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हो सकता है। इस साल की शुरुआत में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बजाज के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा था कि घरेलू ईवी बाजार अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है और इसकी रफ्तार उम्मीद से ज्यादा धीमी है। कंपनी का फोकस ICE और EV वर्टिकल दोनों पर है।
बजाज ने हाल ही में अपने ईवी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के लिए चेतक टेक्नालॉजी की स्थापना की थी। इसके अलावा कंपनी ने पुणे के अरकुडी में अपने दूसरे ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया था। इसके साथ बजाज ऑटो ने युलु के साथ साझेदारी की है।
बजाज पल्सर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार, युलु शहरी गतिशीलता क्षेत्र से बाहर और ई-कॉमर्स और खाद्य वितरण क्षेत्रों में विस्तार करना चाहता है। बजाज अपने 3-4 नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में है, जिसमें बजाज पल्सर ईवी के आने की भी उम्मीद है।
बता दें बजाज पल्सर पहले से ही काफी लोकप्रिय है। अगर कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आती है तो मार्केट में इसकी तेजी से बिक्री होगी, क्योंकि पल्सर आज भी लोगों की पहली पसंद है।