बजाज ने लांच किया Pulsar 150 का मैट वेरिएंट, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

11/29/2018 4:14:44 PM

ऑटो डेस्क- पिछले 17 सालों से यंगस्टर्स की मोस्ट फेवरेट बाइक रहीं पल्सर 150 के नए Neon कलेक्शन को बजाज ने लांच कर दिया है। पल्सर 150 नियॉन को नए कलर ऑप्शन और नए ग्राफिक्स स्कीम के साथ लांच किया है। यह बाइक तीन शेड्स में उपलब्ध होगी, जिनमें नियॉन रेड, नियॉन येलो और नियॉन सिल्वर शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने इसे 64,998 रुपए की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) में पेश किया है। जबकि मुंबई में इसकी कीमत 65,446 रुपए, पुणे में 65,446 रुपए, बेंगलुरु में 66,086 रुपए, कोलकाता में 66,240 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत 66,790 रुपए एक्स शोरूम है। 


लांचिंग

लांच के अवसर पर बाजाज ऑटो के अध्‍यक्ष, मोटरसाइकिल, एरिक वैज ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से भारत में पल्सर नंबर वन स्पोर्ट्स बाइक रही है। पल्सर 150 नियोन अपने फ्रेश और नए लुक, उत्कृष्ट रोड अपीयरेंस और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण किसी भी ग्राहक के लिए 100 व 110 सीसी बाइक से आगे बढ़ने के लिए तैयार होने वालों का पहला विकल्प है।

आकर्षक ग्राफिक्स

नई बाइक देखने में काफी शानदार लग रही है। नई पल्सर 150 के तीनों वर्जन में हेडलैम्प आइब्रो, बैज, साइड पैनल, ग्रैब रेल, थ्री डी लोगो और अलॉय वील्ज पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई हैं। नियॉन येलो एडिशन को मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। वहीं नियॉन में दिया गया कलर टच बाइक को प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक का फील देता है।


149cc का इंजन 

इसमें 149cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन-स्पार्क वाला ही इंजन है, जो 8,000rpm पर 14hp की पावर और 6,000rpm पर 13.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमे 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इसका फ्रेम और सस्पेंशन पहले जैसा ही हैं। यानी कंपनी ने इसमें कोई मैकेनिकली बदलाव नहीं किया है।

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक है। वहीं कंपनी ने इस बाइक में एबीएस नहीं दिया है। माना जा रहा है कि ये नई बाइक अपने अाकर्षक लुक के चलते लोगों का ध्यान अपनी और खीचने में कामयाब होगी।  
 

Jeevan