Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar 125 का सबसे सस्ता स्प्लिट सीट ड्रम ब्रेक वेरिएंट, जानें एक्स शोरूम कीमत

10/18/2020 10:33:22 AM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय बाइक Pulsar 125 के सबसे सस्ते स्प्लिट सीट ड्रम ब्रेक वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरियंट को कंपनी ने 73,274 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट को आप 80,218 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में खरीद सकते हैं। यानी ड्रम ब्रेक वेरियंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की तुलना में करीब 7,000 रुपये सस्ता है। यह बाइक ब्लैक रेड और ब्लैक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। 

जून में कंपनी ने लॉन्च किया था पहला  Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरियंट 

आपको बता दें कि बजाज ने जून 2020 में Pulsar 125 के स्प्लिट सीट वेरियंट को लॉन्च किया था। इसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ लाया गया था। इसमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देता है। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन्स (ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन) में उपलब्ध है।

इंजन और पावर

नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में भी स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला ही BS6 इंजन लगा है जो rpm पर 11.6 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 
 

Hitesh