भारत में लॉन्च हुआ Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिलीवरी के लिए खास तौर पर किया गया तैयार

10/21/2022 1:55:19 PM

ऑटो डेस्क. बाज बाइक्स ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस स्कूटर को खास तौर पर डिलीवरी के लिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 90 सेकेंड में स्वैप किया जा सकता है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में...


फीचर्स

PunjabKesari
Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1624 मिमी, चौड़ाई 680 मिमी और ऊंचाई 1052 मिमी है। इस स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। यह एक धीमी गति का स्कूटर है, जो अधिकतम 25 किलोमीटर का माइलेज देता है। स्कूटर के फ्रंट में फ्यूल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में फ्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए चाबी घूमने की जरूरत नहीं पड़ती है। फाइंड माई स्कूटर बटन की मदद से इसे आसानी से ढूंढा जा सकता है।


बैटरी

PunjabKesari
Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.2 किलो की स्वैपेबल बैटरी दी गई है। बैटरी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 180 मिलीमीटर, चौड़ाई 119 मिलीमीटर और ऊंचाई 335 मिलीमीटर है। एनर्जी डेंसिटी 1028Wh है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

static