28 जून को Audi भारत लाएगी आठ एयरबैग्स से लैस यह कार

6/24/2018 1:58:08 PM

जालंधर- अपने लग्जरी वाहनों के कारण दुनियाभर में मशहूर कंपनी अॉडी भारत में  Q5 कार के पेट्रोल वेरियंट को 28 जून को लांच करने वाली है। कंपनी ने इस कार को इसको एमएलबी इवो प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इसका डिजाइन Q7 जैसा है। कंपनी ने Q5 में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है जिसमें अॉडी पार्किंग सिस्टम प्लस, रिवर्स कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ शामिल है। वहीं इस कार की खासित इसे शामिल आठ एयरबैग्स हैं जो इसे बेहद सुरक्षित बना रहे हैं। हालांकि अभी इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुअा है। लांचिंग के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीड बेंज जीएलसी 300 स्पोर्ट 4मैटिक, बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव30आई और लेक्सस की एनएक्स 300एच से होगा।

 

 

Audi Q5

कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटैलिजेंट वॉयस डायलॉग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 10 जीबी स्टोरेज, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेट्रिक्स एलईडील हैंडलैंप्स दिया गया है। इसके साथ ही इस नई कार में 18 इंच अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, आउडी एमएमआई इंटरफेस और बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

 

अापको बता दें कि इससे पहले साल 2017 में ऑडी ने Q7 के पेट्रोल वेरियंट को भारत में लॉन्च किया था। एेसे में अब देखना होगा कि इस नई कार को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।

 

 

 

 

Punjab Kesari