हल्की होने के साथ-साथ पावरफुल भी होगी एस्टन मार्टिन की नई ऑल-इलैक्ट्रिक Rapide E sedan

9/14/2018 6:34:37 PM

- एक चार्ज में चलेगी 321 किलोमीटर
- 250km/h की होगी टॉप स्पीड

ऑटो डैस्क : ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी एस्टन मार्टिन कई वर्षों की मेहनत के बाद आखिरकार अपनी फुली इलैक्ट्रिक कार को लाने वाली है। कम्पनी का दावा है कि यह कार 602HP की पावर व 701ft/lb का पीक टार्क पैदा करेगी। इलैक्ट्रिक होने के बावजूद कार की टॉप स्पीड 250km/h की होगी और यह 0 से 100 km/h की रफ्तार महज 4 सैकेंड में पकड़ेगी। आपको बता दें कि फिलहाल कम्पनी ने Rapide E कार के EV एडिशन की एर्ली लुक तस्वीर को ही जारी किया है।

1 घंटे से भी कम समय में होगी चार्ज

इस कार में 65kWh क्षमता की बैटरी को लगाया गया है जो एक बार फुल चार्ज हो कर 321 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में मदद करेगी। खास बात यह होगी कि यह कार 100kW के चार्जर को सपोर्ट करेगी जिससे कार को 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

एयरोडियनैमिक डिजाइन

कार के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। इसकी परफोर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसे एयरोडियनैमिक डिजाइन के तहत कार्बन फाइबर से बनाया गया है जिससे यह मौजूदा मॉडल से काफी हल्की भी हैै। कम्पनी ने बताया है कि इस मॉडल की सिर्फ 155 कारें ही बनाई जाएंगी और इनकी प्रोडक्शन 2019 की चौथी तिमाही में शुरू होगी।

Hitesh