Aston Martin ने भारत में लॉन्च की नई DBX 707 SUV कार, 4.63 करोड़ रुपये है कीमत

10/2/2022 4:04:44 PM

ऑटो डेस्क. Aston Martin ने अपनी DBX 707 SUV कार भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 4.63 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी है। यह कार जितनी महंगी है, उतनी ही दमदार है। ये कार DBX वर्जन की तुलना में 48 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। 


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
Aston Martin DBX 707 SUV में डबल-वेन मेश पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल, नए LED DRLs, नया बंपर, रूफ स्पॉइलर और डकटेल स्टाइल की बूट लिड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्वाड-एग्जॉस्ट सिस्टम, एक बड़ा रियर डिफ्यूजर, 10.25 इंच की स्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लैदर सीट दी गई है। साथ ही इसमें 22 इंच अलॉय व्हील के अलावा 23 इंच अलॉय व्हील ऑप्शन भी दिया गया है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
एस्टन मार्टिन DBX707 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 697hp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 310kmph है।


फीचर्स

PunjabKesari
एस्टन मार्टिन DBX707 में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्पोर्ट कम्फर्ट सीटें, तीन प्रकार के अपहोल्स्ट्री, गहरे रंग के क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंड्रायड ऑटो, ऐपल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर-व्यू कैमरा, EBD, क्रैश सेंसर और एक इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


मुकाबला

PunjabKesari
भारत में Aston Martin DBX707 का मुकाबला Porsche Cayenne Turbo GT, Maserati Levante Trofeo, Ferrari Purosangue, Lamborghini Urus Performante और Bentley Bentayga Speed जैसी जबरदस्त कारें से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static