एक बार फिर टूटा ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन, ड्राइविंग के दौरान हुआ हादसा
10/13/2022 11:01:39 AM

ऑटो डेस्क. ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार चर्चा में रहा है। बीते महीनों एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने और फ्रंट सस्पेंशन टूटने की कई घटनाएं सामने आईं थी। अब हाल ही में एक और मामला सामने आया है, जिसमें कुछ दिन पहले ही खरीदे गए ओला एस1 प्रो स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया।
ये मामला संजीव जैन नाम के व्यक्ति का है। संजीव का कहना है कि उन्होंने करीब 6 दिन पहले ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लिया था, जिसका फ्रंट सस्पेंशन टूट गया है। यह घटना तब हुई जब वह अपनी कालोनी में इस स्कूटर को चला रहे थे।
बता दें स्कूटर में किसी भी दुर्घटना के कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे। ऐसा लगता है कि सस्पेंशन अपने आप टूट गया हो या किसी गड्ढे में टकराकर निकल गया हो। स्कूटर बिल्कुल नया दिख रहा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कंपनी अपने स्कूटरों के साथ गुणवत्ता के मुद्दों के लिए काफी आलोचनाओं का सामना कर चुकी है। ओला ने इसे कोई बड़ी खराबी नहीं माना और कहा कि ये गड़बड़ियां और सॉफ्टवेयर की खराबी थीं, जिनमें से ज्यादातर को एक सॉफ्टवेयर अपडेट और MoveOS 2 (मूवओएस 2) के साथ सुलझा लिया गया। वहीं पैनल गैप्स और रबर मैट को लेकर कंपनी अभी भी सवालों के घेरे में है। ओला को सॉफ्टवेयर की अपडेट्स के अलावा अपने स्कूटरों के हार्डवेयर पर भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि सवाल लोगों की सुरक्षा का है।