हाईवे पर चलाते समय नई टैस्ला मॉडल Y की छत हवा में उड़ी, नाराज ग्राहक ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

10/7/2020 4:53:16 PM

ऑटो डैस्क: टैस्ला ने अपनी इलैक्ट्रिक कारों में बहुत से मॉडर्न फीचर्स दिए हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी अब पहले जैसी नहीं रही। कार की क्वालिटी पर टेस्ला मॉडल Y के एक ग्राहक ने सवाल उठाया है और उसने ट्विटर पर एलन मस्क से नाराजगी जाहिर की है। कार ग्राहक (नथानिएल चिएन) ने बताया कि उसकी नई नवेली टैस्ला मॉडल Y जोकि कैलिफोर्निया के डबलिन शोरूम से खरीदी गई थी, हाईवे पर चलाते समय इसकी छत हवा में उड़ गई है।

ग्राहक ने एलन से पूछा क्या अब यह कनवर्टिबल हो गई है

इस घटना से नाराज ग्राहक ने वीडियो डालकर ट्वीट करते हुए कहा है कि एलन मस्क आपने यह क्यों नहीं बताया कि मॉडल Y कार अब कनवर्टिबल हो गई है? हाईवे पर कार चलाते समय इसकी छत हवा में उड़ गई। ग्राहक ने आगे कहा कि कार खरीदते समय उन्होंने देखा था कि इसकी विंडस्क्रीन और रूफ के बीच थोड़ी सी जगह खाली है। शोरूम वालों से पूछने पर उन्होंने बताया कि टैस्ला की नई कारें ऐसे ही गैप के साथ आ रही हैं और यह एक सामान्य चीज है।

 

कार को हाईवे पर चलाते समय भी उन्हें लगा कि कहीं से जोर से हवा आ रही है, लेकिन जब उन्होंने उपर देखा तो पता चला कि कार की पैनारोमिक सनरूफ उड़ गई है। इसके बाद वह कार को वापस शोरूम ले गए और लौटा दी। शोरूम ने ग्राहक की कार रिपेयर के लिए रख ली और उसे एक कार किराये पर देने का प्रस्ताव दिया जिसे कि बाद में ग्राहक ने लेने से मना कर दिया।

अच्छी बात यह रही कि रूफ खुलने से हाईवे पर चल रही दूसरी गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद चालक ने समय पर हाईवे पेट्रोल टीम को तुरंत इस घटना के बारे में सूचित कर दिया जिससे हाईवे से रूफ को हटा लिया गया।

 



 

Hitesh