Kawasaki जल्द लॉन्च करने वाली है 2021 मॉडल Ninja 400, सामने आई तस्वीरें

10/5/2020 1:16:17 PM

ऑटो डैस्क: Kawasaki जल्द अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Ninja 400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक के 2021 मॉडल का कंपनी ने तस्वीरों के जरिए खुलासा कर दिया है। माना जा रहा है कि इसे चार कलर ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसे सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद इसे भारत में लाया जाएगा।

PunjabKesari

399cc का पैरेलल-ट्विन इंजन

रंगों के अलावा, कावासाकी ने 2021 मॉडल निंजा 400 में 399 सीसी के BS6, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इसे बिल्कुल नए ग्राफिक्स और नए डिजाइन की फ्रंट फेयरिंग के साथ लाया जाएगा। अलॉय व्हील्स भी इस बार नए देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari

कीमत की बात की जाए तो निंजा 400 के BS4 मॉडल की मौजूदा कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ऐसे में नया 2021 मॉडल निंजा 400 इससे 15 से 20 हजार रुपये अधिक कीमत पर लाया जा सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static