शेवरलेट ने किया नई पावरफुल स्पोर्ट्स कार का खुलासा
11/13/2017 5:03:09 PM

जालंधर : अमरीकी कार निर्माता कम्पनी शेवरलेट ने अपनी नई पावरफुल कार 2019 कार्वेटी ZR1 का खुलासा किया है। इस कार पर कम्पनी पिछले वर्ष से काम कर रही थी और अब सोमवार को इसे पहली बार दुनिया के सामने दिखाया गया है। इस कार की खासियत है कि इसमें LT5 6.2 लीटर का V-8 इंटर कूल्ड सुपरचार्ज्ड इंजन लगा है जो 744 BHP की पावर व 969 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को कम्पनी 7 स्पीड मैनुअल व 8 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध करवाएगी। इस कार में पहली बार कम्पनी ने ड्यूल फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम दिया है जो कार को 337 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचाने में मदद करता है।
शेवरलेट के ग्लोबल प्रोडक्ट डिवैल्पमेंट के एक्सीगियूटिव वाईस प्रैजिडेंट मार्क रीउस ने कहा है कि मैने ऐसी कार्वेटी कार पहले कभी नहीं चलाई है। मुझे यकीन है कि किसी ने भी ऐसी पावरफुल कार को कभी ड्राइव नहीं किया होगा। कम्पनी को उम्मीद है कि यह कार युवा पीढ़ी को काफी पसंद आएगी। फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।