नीलामी में बिकी अब तक की सबसे महंगी Ferrari, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

6/7/2018 2:33:04 PM

जालंधर- इतावली वाहन निर्माता कंपनी फेरारी की कारों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। वहीं फेरारी की एक कार नीलामी में रिकॉर्ड 70 मिलियन डॉलर (करीब 469 करोड़ रुपए) में बिकी है। इस कार का नाम Ferrari 250 GTO है और यह 1963 में बनी थी। जानकारी के मुताबिक इस कार को एक अमरीकी बिजनेसमैन ने खरीदा है। बता दें कि नीलाम हुई इस कार को हॉली ग्रेल मॉडल के नाम से भी जाना जाता है। 

 

PunjabKesari

 

Ferrari 250 GTO 

फेरारी 250 GTO में 3-लीटर V12 इंजन मौजूद है जो 300 bhp का पावर जेनरेट करता है। जब इसे 1963 में लांच किया गया था तब इसकी कीमत अमरीका में $18,000 रखी गई थी। इस कार का चेसिस नंबर 4153 GT है।

 

PunjabKesari

 

नीलामी के पिछला रिकार्ड

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो कैलिफोर्निया में एक नीलामी के दौरान 2014 में एक 250 GTO को 38 मिलियन डॉलर यानी करीब 254 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक सबसे महंगी कीमतों में बिकीं टॉप 10 कारों में से 7 कारें इटालियन कारमेकर की ही हैं और उनमें से 3 कारें 250 GTO हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static