टिकटॉक को भारत में कड़ी टक्कर देने को तैयार ज़ी5

2/17/2020 1:35:11 PM

गैजेट डैस्क: बाइटडांस की टिकटॉक एप को भारत में कड़ी टक्कर देने के लिए ओवर-द टॉप (ओटीटी) स्ट्रीमिंग सेवा ज़ी5 जल्द ही देश में शॉट वीडियो एप शुरू कर सकती है। इस तरह का कदम उठाने वाली ये देश की पहली ओटीटी सेवा होगी। आपको बता दें कि यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब डिज्नी प्लस मार्च अंत में हॉटस्टार के जरिए भारत आने की तैयारी कर रही है।

  • जी5 के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का मकसद उपयोगकर्ताओं के मनोरंजन को बढ़ाना है। कम्पनी अपने डिजिटल कारोबार को अगले स्तर पर ले जाना चाहती है। ज़ी5 ने अगले एक साल में 100 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश का लक्ष्य रखा है। जिसमें से 60 फीसदी का इस्तेमाल कन्टैंट पर और 20 फीसदी तकनीक और शेष 20 फीसदी मार्किटिंग और बिक्री पर खर्च किए जाएंगे। इस एप में विज्ञापन के जरिए कमाई की जाएगी। एप के बीटा वर्जन में यूजर्स को 90 सैकेंड के वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।

Hitesh