भारत में उपलब्ध हुआ यूट्यूब गेमिंग
4/8/2016 9:35:23 AM
जालंधर : पिछले साल अगस्त में यू.एस. और यू.के. में यूट्यूब गेमिंग को पेश किया गया था। लम्बे इंतजार के बाद अब यूट्यूब गेमिंग को भारत में भी लांच कर दिया गया है। वैबसाइट के साथ-साथ यूट्यूब गेमिंग एंड्राॅयड और आईओएस पर मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध है। इस बात की जानकारी गूगल इंडिया के ब्लाॅग पोस्ट से मिली है जिसमें खास तौर पर लाइव स्ट्रीम और गेमिंग कम्युनिटी के लिए इसके महत्त्व के बारे में बताया है।
एशिया प्रशांत के यूट्यूब गेमिंग कंटैंट और पार्टनरशिप हैड Ines Cha ने कहा कि हमें पता हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग गेमिंग कम्युनिटी को नजदीक लेकर आएगी, इसलिए हमने यूट्यूब गेमिंग के तौर पर खास डेस्टिनेशन पेश किया है। Cha ने बताया कि एंड्राॅयड डिवाइसिस के माध्यम से गेमप्ले को यूट्यूब पर ब्राडकास्ट करना आसान है जिसे सबसे पहले जापान में पेश (पिछले साल) किया गया था।