याहू ने की बड़ी घोषणा, बंद होंगी कई सारी सेवाएं
3/14/2016 6:45:42 AM
जालंधर : याहू ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वह अपनी, कई सेवाएं जिनमें लाइव टैक्स्ट, याहू गेम्स और याहू एस्ट्रालोजी शामिल है, को बंद करने जा रहा है। याहू ने एक बयान में कहा है बिजनेस को ध्यान में रखते हुए वह सिर्फ 7 सेवाओं पर ही ध्यान देगा। इनमें मेल्स, सर्च, टम्बलर, न्यूज, स्पोर्ट्स, फाइनांस और लाइफस्टाइल सेवा शामिल हैं।
याहू की गेम साइट और पब्लिशिंग चैनल 13 मई 2016 को बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह मई महीनो के अंत तक लाइव टैक्स्ट और बाद में याहू एस्ट्रोलोजी को बंद कर देगा। इसके साथ-साथ याहू बाॅस होस्टिड सर्च सर्विस को 31 मार्च 2016 से डिसकंटीन्यू कर देगा।
पुनर्गठन योजना के अंतर्गत याहू कई आॅनलाइन मैगजीन सेवाओं को भी बंद करेगा। याहू की ग्लोबल एडीटर इन चीफ मार्था निलसन का कहना है कि एक नए प्रोगराम के अंतर्गत याहू सिर्फ न्यूज, स्पोर्ट्स, फाइनांस से सम्बंधित पाठकों को ध्यान में रखकर अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करेगा।