बंद हुई दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट

8/5/2016 4:40:59 PM

जालंधर - दुनिया में टोरेंट यूज करने वालो की कोई कमी नहीं है। हाल ही में मिली आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट Torrentz.eu बंद होने जा रही है। दुनिया भर में इस मेटा सर्च इंजन वेबसाइट के लाखों यूजर्स हैं। हालांकि इस वेबसाइट के पास अपना टोरेंट नहीं होता था, बल्कि यह द पाइरेट बे जैसी दूसरी टोरेंट वेबसाइट्स से लिंक प्रोवाइड करवाती थी। 

13 साल पहले यानी 2003 में इस टोरेंट मेटा सर्च वेबसाइट की शुरुआत हुई थी। अब इस वेबसाइट को ओपन करते हुए सर्च इंजन के नीचे आपको यह लिखा हुआ मिलेगा, ' Torrentz एक फ्री, फास्ट और पावरफुल मेटा सर्च इंजन वेबसाइट थी, जिसमें दर्जनों सर्च इंजन के रिजल्ट्स दिखते थी'।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static