कहीं इन कारणों से तो नहीं हो गई आपके Wi-Fi की स्लो स्पीड
5/30/2016 12:03:21 PM
जालंधर - घर में वाई-फाई की रेंज सही ना मिलने के कई कारण हो सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए वाई-फाई की स्पीड स्लो होने के कारण और उसे ठीक करने के उपाए बताने जा रहे हैं।
Wi-Fi से सम्बंधित टिप्स -
Wi-Fi इंस्टालेशन -
घर के चारों तरफ इंटरनेट सिग्नल पहुंचाने के लिए वाई-फोई राउटर को घर के बीच में इनस्टॉल करें। कॉन्क्रीट और मेटल से बने मटेरियल वाई-फाई वेव्स को सबसे ज्यादा ब्लॉक करते हैं। राउटर को बेसमेंट या ऐसी जगहों पर ना रखें जहां बहुत सारे कॉन्क्रीट और मेटल का सामान हों।
राउटर को LED लाइट से रखें दूर-
रोजमरा की जिंदगी में यूज होने वाली LED लाइट्स में फ्लैशिंग चिप का इस्तेमाल किया जाता है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फिल्ड क्रिएट करती हैं, जिससे वाई-फाई सिग्नल में रुकावट पैदा होती है। इसलिए बिना रुकावट के वाई-फाई इस्तेमाल करने के लिए अपना राउटर LED लाइट से दूर रखें।
सिक्योरिटी चेक-
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड से सिक्योर नहीं करने पर आपका वाई-फाई हैक हो सकता है। ऐसे में न सिर्फ इंटरनेट की स्पीड स्लो होगी बल्कि वाई-फाई का मिसयूज भी हो सकता है। ऐसे में इसे स्ट्रॉन्ग पासवर्ड से सिक्योर करें।
वाई-फाई से डाउनलोडिंग -
वाई-फाई नेटवर्क पर हेवी फाइल्स डाउनलोड और हेवी एक्टिविटीज (गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग) एक साथ करने से इसकी परफॉर्मेंस कम हो सकती है। ज्यादा जरूरी न हो तो एक बार में इनमें से एक ही काम करें और डाउनलोडिंग ऐसे समय करें जब आपके वाईफाई पर एक्टिव यूजर्स कम हों।
स्पीड प्रॉब्लम सॉल्विंग -
आपके राउटर में प्रॉब्लम है या प्रोवाइडर में, इसका पता लगाने के लिए एक क्विक स्पीड टेस्ट करें। इसके लिए सबसे पहले अपने वाई-फाई की स्पीड टेस्ट करें और उसके बाद अपने कम्प्यूटर को ईथरनेट केबल (इंटरनेट केबल) से कनेक्ट कर टेस्ट करें। अगर दोनों स्लो हैं तो ISP की प्रॉब्लम है और अगर सिर्फ वाई-फाई नेटवर्क स्लो है तो प्रॉब्लम राउटर की है। ऐसा होने पर राउटर की सेटिंग्स को चेक करें और अगर तब भी स्पीड स्लो रही तो राउटर को नए ड्यूल टावर राउटर के साथ बदल लें। ऐसा करने से उसकी रेंज काफी बढ़ जाएगी।

