VLC प्लेयर में अब मिलेंगे स्प्लिट स्क्रीन के साथ कई नए फीचर्ज
1/3/2016 4:43:51 PM
जालंधर: VLC प्लेयर की बात की जाएं तो HD वीडियो को प्ले करने के लिए इसका सबसे ज्यादा उपयोग iOS यूज़र्स कर रहें है। इस बात पर ध्यान देते हुए कंपनी ने इस प्लेयर के नए अपडेट में कई नए फीचर्स को एड किया है जिसमे सपोर्ट फॉर स्प्लिट-स्क्रीन और टच ID सपोर्ट आदि को शामिल किया गया है।
इसमे सबसे बड़ा फीचर यह है कि iPad के यूजर्स के लिए इसमे नई स्प्लिट-स्क्रीन सपोर्ट को एड किया गया है जिससे आप एक ही समय पर मूवी देखने के साथ-साथ ई-मेल आदि को भी चैक कर सकते है, इस एप्प को लॉक कर आप अपनी वीडियो कलेक्शन को लोगो से बचा सकते है और इसके साथ-साथ कई नए कस्टम्इज़ेशन ऑप्शन, कॉन्फ़िगर गेस्चर्स और प्लेबैक ऑप्शन्स आदि को भी इसमे शामिल किया गया है। आप इसे iTunes एप्प स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर यूज़ कर सकते है।