वाइबर के इस नए एप से कोई भी स्टोर नहीं रख पाएगा आपकी चैट

12/24/2015 12:42:37 PM

जालंधर : चैट करते वक्त यह डर रहता है कि दूसरा आपकी चैट को सेव करके न रख ले तो आपके लिए वाइबर एक नया एप लेकर आया है। मशहूर मैसेजिंग और काॅलिंग एप वाइबर ने वाइबर विंक (Viber Wink) की घोषणा की है जिससे भेजे गए मैसेज और शाॅट वीडियोज अपने आप गायब हो जाएंगे। यह एप आपको सोशल एप स्नैपचैट की याद दिला सकता है जो इसी कारण लोकप्रिय है क्योंकि इस पर अपलोड हुई फोटोज कुछ समय बाद अपने आप गायब हो जाती हैं।

स्नैपचैट और वाइबर विंक के बीच का फर्क यहीं पर खत्म नहीं होता। स्नैपचैट की तरह वाइबर विंक में भी यूजर टैक्स्ट मैसेज के साथ फोटोज भी भेज सकता है। भेजी गई फोटोज और शाॅट वीडियोज रिसीवर की स्क्रीन पर 10 सैकेंड तक ही दिखाई देगा जिसके बाद कंटैंट डिलीट हो जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static