इस एप की मदद से बिना हाथ लगाए इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन
4/12/2016 10:06:33 AM

जालंधर : गूगल ने एंड्राॅयड फोन्स के लिए नए फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से यूजर वाॅयस की मदद से ही अपने स्मार्टफोन को चला सकते हैं। यह नया फीचर अभी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिए बस आपको छोटा सा एप इंस्टाल करना होगा।
Voice Access नाम से पेश किया गया गूगल का यह वायस एसिस्टैंट एंड्राॅयड ओएस के बैकग्राऊंड पर काम करता है। जीएसएम एरिना के रिव्यू में इस एप को गैलेक्सी एस7 में इंस्टाल किया गया और वाॅयस के जरिए फोन में क्या टाइप करना है, कहां जाना है और क्या करना है यह सब वाॅयस के जरिए करके देखा गया है।
फिलहाल यह एप आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है और अगर इसे इस्तेमाल करना है तो एपीके मिरर फाइल को डाऊनलोड करना होगा।
वाॅयस असैस को एक्टिवेट करने के लिए आपको मैनुअल तरीके से इसकी सैटिंग करनी होगी। टाइप कहने पर टाइप करना, गो बैक कहने पर रिसैंट एप्स को ओपन कर सकते हैं।