अब ट्विटर पर कभी नहीं मिलेगा Edit का ऑप्शन, कम्पनी ने की पुष्टि

1/18/2020 2:01:58 PM

गैजेट डैस्क: ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने पिछले साल कहा था कि उनकी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट में जल्द 'Edit' बटन को शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि ट्विटर पर ट्वीट करने के बाद उसे कभी एडिट नहीं किया जा सकता इसी लिए इस नए ऑप्शन को लाया जाना तय किया गया था।

  • अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्वीटर पर Edit का ऑप्शन शायद कभी नहीं आएगा। ऑनलाइन न्यूज वैबसाइट Wired की रिपोर्ट के मुताबिक जैक डॉर्सी ने कहा कि ट्विटर यूजर्स को पोस्ट किए गए ट्वीट्स में बदलाव करने के लिए एडिट का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपने प्लैटफॉर्म पर एडिट का ऑप्शन न देने का आइडिया ट्विटर के ओरिजनल डिजाइन और एक अलग पहचान से जुड़ा हुआ है।

इस कारण नहीं दिया जाएगा यह फीचर

इस फीचर को लेकर एक पक्ष यह भी है कि यूजर्स अपने ट्वीट को काफी शेयर होने और पसंद किए जाने के बाद उसे एडिट करके झूठी जानकारी फैला सकते हैं। इसी लिए इस फीचर को कभी नहीं लाया जाएगा।

Hitesh