Twitter ने ऐंड्रॉयड पर शुरू की पैरीसकोप की टैस्टिंग

5/17/2016 1:34:14 PM

जालंधर: ऐंड्रॉयड यूजर्स ने टविटर एप में एक नया बदलाव नोटिस किया होगा। नई अपडेट के साथ टविटर में एक बटन को एड किया गया है जिससे आप नई टवीट को कंपोज करते समय लाइव बटन देख सकेंगे और जब आप उस पर टैप करेंगे तो पैरीसकोप आइकन आपको दिखाई देगा जिसके साथ आप एप में से ही ब्रोडकास्टिंग शुरू कर सकेंगे। 

अगर आपके पास वीडियो स्ट्रीमिंग एप नहीं है तो टैप करने से सीधा गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा। 2015 में टविटर ने पारीसकोप को अपना हिस्सा बनाया था। टविटर का कहना है कि गो लाइव बटन अभी कुछ लोगों को ही प्रयोग के लिए दिया गया है और बहुत जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए भी मौजूद होगा। हालांकि आई. ओ. एस. के लिए यह फीचर कब तक आएगा, इसके बारे में टविटर की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static