ट्विटर के इस नए फीचर से लाइव होना होगा और भी आसान
6/17/2016 11:06:07 AM

जालंधर - ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर अपने यूजर्स को जल्द ही 140-करैक्टर टेक्स्ट ट्वीट से कुछ बड़ा देने जा रही है, जिससे लाइव ब्रॉडकास्ट करना और भी आसान हो जाएगा।
इनिशियल बीटा टेस्टिंग के बाद ट्विटर ने एक नया Periscope बटन एंड्रॉयड और iOS एप पर एड किया है। ट्वीट को कंपोज करते समय जब आप इन्सर्ट मीडिया को चूज करेंगे तो एक लाइव अॉप्शन दिखेगी, जिस पर क्लिक करने से यह एप (एप स्टोर) और (प्ले स्टोर) पर ओपन हो जाएगी और आपको इसे डाउंनलेड करना होगा। इस नए फीचर से लाइव होना और भी आसान हो जाएगा।