Coronavirus: ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी

3/25/2020 6:28:25 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। ऐसे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कम्पनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा है कि सोशल डिस्टेंटसिंग के कारण इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा लोग इस प्लैटफोर्म के जरिए जरूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

23 फीसदी की हुई है बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में 23 फीसदी की बढोतरी हुई है, जिससे इसके यूजर बेस की संख्या 164 मिलियन तक पहुंच गई है, लेकिन ट्विटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल ने कहा कि 'कोरोना वायरस एशिया में महामारी का रूप ले चुका है जिस कारण ट्विटर के विज्ञापन राजस्व काफी प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static