जंगल बुक मूवी पर आधारित है यह नई गेम

4/19/2016 4:28:09 PM

जालंधर: जंगल बुक के चाहने वालो के लिए प्ले स्टोर पर एक नई गेम लांच की गई है जो हाल ही में रलीज की गई फिल्म पर आधारित है। इस रनिंग गेम को खेलते समय आपका शेर खान, किंग लोइ और का के साथ सामना होगा। 

इस गेम में आपको हनी ड्रॉप कलेक्ट करने होंगे साथ ही अपग्रेड्स को भी अनलोक करना होगा जिससे आप इस गेम को और तेजी के साथ खेल सकेंगे। इस गेम को फिल्म के एनवायरनमेंट से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस 61MB की गेम को आप एंड्रॉयड 4.0.3 और इससे उपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर खेल सकतें है।

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स इस लिंक पर जाए-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.disney.mowglisrun_goo

ios यूजर्स इस गेम को इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं- 
https://itunes.apple.com/us/app/the-jungle-book-mowglis-run/id1065228031?mt=8

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static