बढ़िया ग्राफ़िक्स के साथ क्रेजी एडवेंचर देगी यह नई गेम
1/25/2016 6:30:42 PM

जालंधर: आपने कई तरह की रेसिंग और एक्शन गेम्स को खेला होगा जो अलग-अलग लेव्लस पर यूज़र को नई कठिनाईयों का अनुभव देती है लेकिन अब प्ले स्टोर पर एक ऐसी गेम उपलब्ध हुई है जो हाई एंड ग्राफ़िक्स देने के साथ ऑफ रोड ड्राइविंग का एक्सपीरियंस भी देती है।
इस गेम को Tapinator. Inc ने डिवेल्प किया है, गेम का नाम Offroad Driving Adventure 2016 रखा गया जिसे प्ले स्टोर पर सिमुलेशन केटेगरी में शामिल किया गया। खास बात यह है कि इस गेम में SUVs, ट्रक्स, मॉन्स्टर ट्रक्स और जीप्स आदि का विकल्प दिया गया है जिससे आप व्हीकल्स को बदल-बदल कर गेम खेलने का आनंद ले सकते हैं।
इसमें आप अपने स्लेक्ट किए हुए व्हीकल्स को 4x4 तकनीक से हिल्ली आइलैंड पर ड्राइव कर सकते है। इसके अन्य फीचर्स में 3D एनवायरनमेंट, स्मूथ इज़ी कंट्रोल्स, बूस्ट उप्डेट्स, साउंड इफेक्ट्स और वैदर इफ़ेक्ट्स आदि को शामिल किया गया है। गेम की मेमोरी रेक्विरेमेंट को 41MB रखा गया और आप इसे एंड्रॉयड 2.3.3 के उपर के सभी वरजन पर आसानी से डाउनलोड कर चला सकते है।