एडवेंचर के दौरान डैमेज को भी सहेगा यह कैमरा

1/21/2016 4:57:42 PM

जालंधर: आज तक आपने शॉक प्रूफ या वाटरप्रूफ कैमरो के बारे में सुना होगा जो एडवेंचर के दौरान तस्वीरो को कैप्चर करने के लिए काम में लाए जाते हैं। लेकिन अब एक नए डिज़ाइन के तहत ऐसा कैमरा डिवेल्प किया गया है जो एडवेंचर के दौरान डैमेज को भी सह सकता है। 

इस कैमरे को leica कंपनी ने डिवेल्प किया है जो शॉक, डस्ट और वाटरप्रूफ फीचर्स देने के साथ अलग तरह की लुक देता है। इसमें एक्स्ट्रा लार्ज सेंसर और फर्स्ट-क्लास लेंस दिया गया है जो 1.22 मीटर की उंचाई से भी गिरने पर डैमेज से बच जाता है। पानी में 15 मीटर की गहराई तक इसे 60 मिनटों तक रखा जा सकता है जिससे आप अंडरवाटर हाई क्वालिटी तस्वीरों को कैप्चर कर सकते है। सील्ड बॉडी को ध्यान में रखते हुए इसे TPE (थर्माप्लास्टिक इलास्टोमेर) तकनीक से डिज़ाइन किया गया है, आप उपर दी गई तस्वीर में इसके क्लासिक डिज़ाइन को देख सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static