एप के जरिए मोबाइल होगा सिक्योर

6/15/2016 3:26:48 PM

 सैकंड हैंड फोन खरीदने या चोरी हुए फोन के बारे में पता लगाने में मदद करेगी यह एप 
जालंधर -  मोबाइल को सिक्योर और सर्च करने के लिए सिटी यंगस्टर्स ने सर्च 4 शयोर नाम की एप तैयार की है। इस एप की मदद से आप मोबाइल आइ.एम.ई.आई के जरिए अपने मोबाइल को सिक्योर कर सकेंगे। एकेडमिल लाइन से जुड़े भरत जेठवानी ने इस एप को डिजाइन किया है। भरत अपने साथी बी.एस.सी स्टूडेंट नवीन शर्मा के साथ काम कर रहें हैं। करीब एक महीना पहले बनाए हुए इस एप में 150 लोगों ने लॉगइन किया है और 38 कम्पलेंट रिजिस्टर्ड हुए हैं।
रजिस्ट्रेशन -
इस एप से जुड़ने के लिए एप पर मेल आईडी, नाम और अड्रेस की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही एड माई डिवाइस के जरिए आइ.एम.ई.आई के साथ ही मोबाइल ब्रॉड, कलर, बिल कॉपी सहित कई जानकारी देनी होगी। यूजर की ओर से सभी जानकारी देने के बाद एप डिवेल्पर की ओर से इन्हें चेक किया जाएगा।
एप के यह होंगे फायदे -
इस एप को यूज करने वाले यूजर का मोबाइल अगर चोरी हो जाता है तो खरीदार की तरफ से चोरी हुए मोबाइल की आइ.एम.ई आई एप में फीड की जाएगी तो फोन अॉनर के पास ईमेल और मैसेज के जरिए इससे सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी। सैकिंडहैंड फोन यूज करने पर इस वेबसाइट के जरिए चेक किया जाता है कि यह फोन कब, किसके नाम से खरीदा गया, फोन मॉडल और कलर आदि की जानकारी भी मिलेगी। । 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static