आपके सफर को और भी आसान व मजेदार बना देंगी ये एप्स
10/2/2017 11:02:01 AM

जालंधर : सफर करने की बात दिमाग में आते ही सबसे पहले आप उस जगह के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर देते हैं। ताकि आपको लोकेशन पर पहुंच कर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सफर को और भी मजेदार व आसान बना देंगी।
एयर बी.एन.बी. (Airbnb)
यह एप आपको उन लोगों के साथ कनैक्ट कर देगी जो अपना घर रैंट पर यानी किराए पर देना चाहते हैं। इस एप पर 191 देशों में से 4 मिलियन घरों को किराए पर देने के लिए रजिस्टर किया गया है। इसके अलावा आप शहर की बैस्ट बार्स, रैस्टोरैंट्स और स्पोट्स स्टेडियम का भी पता लगा सकते हैं। एयर बी.एन.बी. एप को सोलो जर्नी, फैमिली, वकेशन और बिजनैस ट्रिप के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
लिनकोड्स (LinCodes)
अगर आप देश के किसी हिस्से में यात्रा कर रहे हैं और अपनी लोकेशन किसी दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं तो ऐसे में यह एप आपके काफी काम आएगी। इस एप के जरिए आप अपनी लोकेशन को पिन कर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड नम्बर को भेज सकते हैं। लिनकोड्स एप डिलीवरी ब्वाय, कोलीग्स, दोस्तों और एमरजैंसी के समय उपयोग में लाई जा सकती है।
सिटी मैपर (Citymapper)
नए शहर में जाने पर अगर आप वहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की खोज में हैं तो ऐसे में सिटी मैपर एप आपकी काफी मदद कर सकती है। सिटी मैपर एप में मंजिल का पता लिखने पर यह एप वहां पहुंचने का सबसे सरल व छोटा रास्ता आपको दिखाएगी। इस एप को बस, टैक्सी, बाइक और पैदल जाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। सिटी मैपर एप की खासियत है कि यह एप रास्ता भटकने पर आपको अलर्ट भी करेगी।
इक्सीगो प्लाइट बुकिंग एप (ixigo)
इस मेड इन इंडिया एप में आप अलग-अलग फ्लाइट्स की टिकट के शुल्क को कम्पेयर कर सकते हैं और सफर के दौरान फ्लाइट के स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं। इक्सीगो एप के जरिए आप मुख्य एयरलाइन्स के शैड्यूल को भी चैक कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप के जरिए आप होटल में कम कीमत वाले रूम को बुक कर सकते हैं।
सिरका - वर्ल्ड टाइम फॉर ट्रैवल्स (Circa)
अगर आप छुट्टियों के दौरान अलग-अलग देशों में घूमते हैं तो यह एप आपको अलग-अलग लोकेशन का समय बताने में मदद करेगी। सिरका एप आपको बताएगी कि कौन से समय में किस टाइम ज़ोन में रहने वाले दोस्त के साथ आप बात कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप के जरिए आप मीटिंग भी फिक्स कर सकते हैं।
आईट्रांसलेट (iTranslate)
इस एप के जरिए आप टैक्स्ट और वॉयस-टू-वॉयस कन्वर्सेशन को 100 भाषाओं में बदल सकते हैं। आईट्रांसलेट एप को ऑफलाइन यूज किया जा सकता है यानी आपको इसका उपयोग करने में डाटा यूज करने की भी जरूरत नहीं होगी।
हॉटस्पॉट शील्ड फ्री VPN प्रॉक्सी (Hotspot Shield Free VPN Proxy)
सफर के दौरान इंटरनैट की जरूरत पड़ने पर आप कई बार अननोन सोर्स यानी कहीं से भी वाई-फाई का कनैक्शन मिलने पर इंटरनैट का उपयोग करने लगते हैं। इससे आपके फोन में पड़ा डाटा हैक हो सकता है। इससे बचने के लिए आप हॉटस्पॉट शील्ड फ्री VPN प्रॉक्सी का उपयोग कर सकते हैं। यह एप इंटरनैट यूज करते समय आपका IP एड्रैस, पहचान व लोकेशन को ट्रैक करने से बचाती है। इसी वजह से इसे सिक्योरिटी के लिहाज से काफी उपयोगी कहा जा सकता है। सभी एप्स को आप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसिस पर उपयोग में ला सकते हैं।