Sunday Special: दोस्तो के साथ खेलने के लिए बेस्ट गेम

2/21/2016 2:07:08 PM

जालंधर: कैरम बोर्ड एक बहुत ही लोकप्रिय बोर्ड गेम है जिसे दक्षिण-पूर्व एशिया में बिलियर्ड्स पूल टेबल की जगह लेने के लिए बनाया गया था। इस गेम को और अच्छा बनाने के लक्ष्य से हाल ही में प्ले स्टोर पर एक नई Real Carrom नाम की गेम उपलब्ध हुई है जो आपके स्मार्टफोन पर ही कैरम बोर्ड का अनुभव देगी।

इस अलग तरह की 3D गेम को Nextwave Multimedia Inc कंपनी ने विकसित किया है जिसे आप अकेले और ऑनलाइन मल्टीप्लयेर विकल्प के साथ खेल सकेंगे। इस गेम में खास तौर पर क्विक प्ले, ट्रिक शॉट और टूर्नामेंट आदि के फीचर दिए गए है। गेम की मैमरी साइज को 30 MB रखा गया जिसे आप एंड्रॉयड 4.0.3 और इससे उपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर आसानी से खेल सकते हैं और अपनी छुट्टी वाले दिन का आनंद उठा सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static