रोवियो एंटरटेनमेंट ने लांच की नई Angry Birds Action गेम
4/29/2016 5:02:12 PM

जालंधर: रोविओ एंटरटेनमेंट लिमिटिड वीडियो गेम्स की डिवेल्पर, पब्लिशर और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है जो अपने मोबाइल गेम डेवलपमेंट स्टूडियो को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। इस कंपनी ने प्ले स्टोर पर नई एंग्री बर्ड्स एक्शन नाम की गेम उपलब्ध की है जिसे नए कांसेप्ट के तहत बनाने के साथ कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं।
इस गेम में सामने की तरफ गोल (लक्ष्य) दिखाया जाएगा और आपको बर्ड को पुल कर उस लक्ष्य को प्राप्त करना होगा, साथ ही एक दीवार से दूसरी दीवार पर बर्ड को बाउंस करवा कर टॉप स्कोर बनाना होगा। इस गेम में अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का डायरेक्ट लिंक और अपने पार्टनर को सिलेक्ट करने की ऑप्शन भी मिलेगी। 321 MB की इस गेम को आप आसानी से एंड्रॉयड 4.1 और इससे उपर के वर्जन पर इंस्टॉल कर खेल सकते हैं।
गेम को डॉउंनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rovio.popcorn