20 वीं वर्षगांठ पर Resident Evil गेम होगी दोबारा रिलीज (वीडियो)
2/26/2016 2:31:16 PM
जालंधर: Resident Evil जापान की एक्शन और एडवेंचर से भरपूर वीडियो गेम मीडिया फ्रैंचाइज़ी है जिसकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा यहां से ही लगाया जा सकता है कि इसके पुराने वर्जन को गेमर्स अभी भी खेलते हुए रोमांच महसूस करते हैं। कैपकाम इस गेम की डिवेल्पर और पब्लिशर है जो अब इसे प्ले स्टेशन 4 और एक्स बॉक्स वन के लिए रिलीज करने जा रही है।
इस सीरीज की सबसे नई गेम Resident Evil 6 को 29 मार्च को प्ले स्टेशन नैटवर्क और एक्स बॉक्स लाइव पर 20 डालर (लगभग 1300 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। इस गेम की वीडियो को आप उपर देख सकते है।