इस एप के जरिए फ्री में पढ़ सकते हैं 3 लाख से अधिक किताबें
8/10/2016 12:53:06 PM

जालंधर : अगर आपको किताबें पढ़ने का शौंक है तो स्मार्टफोन के जरिए किताबें हर वक्त आपकी जेब में रहती हैं। ई-बुक उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो ट्रैवल करते हैं लेकिन हर ई-बुक फ्री में उपलब्ध नहीं है और कुछ ई-बुक्स के लिए अच्छे खासे पैसे भी अदा करने पड़ते हैं। हालांकि एक एप ऐसा है जहां पर 3 लाख से ज्यादा ई-बुक्स मुफ्त में उपलब्ध हैं।
इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी का कार्ड होना जरूरी है। ''सिम्पलि-ई'' नाम की इस एप में आपको 3 लाख से ज्यादा किताबें फ्री में उपलब्ध होंगी और भी कई लाईब्रेरियां एप्स के जरिए एक साल के लिए फ्री में किताबें प्रदान करवाते हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या में अभी तक किसी ने किताबों की पेशकश नहीं की है।
हालांकि इस एप में मशहूर किताबों के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इन बुक्स को आप आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड एप की मदद से डाऊनलोड कर सकते है। न्यूयॉर्क डेली की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी वैब और एमेजाॅन किंडल के लिए भी इस तरह की सुविधा देने की तैयारी कर रही है।