आने वाले समय में और भी बेहतर बनेगी PUBG गेम

12/5/2018 12:00:40 PM

गैजेट डैस्क : दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बैटल रायल गेम PUBG Mobile ने क्लासिक हॉरर गेम Resident Evil 2 के साथ सांझेदारी कर ली है। इस बात की जानकारी दुबई में हुई PUBG मोबाइल ग्लोबल फाइनल्स इवैंट के दौरान दी गई और बताया गया कि  PUBG मोबाइल गेम में यूजर्स को जल्द रैजीडैंट इविल 2 गेेम के जैसी हॉरर स्किन्स देखने को मिलेंगी। 

 

रैजीडैंट इविल 2 के निर्माता कैपकोम और PUBG मोबाइल गेम के निर्माता टैसेंट गेम्स ने एक टीज़र वीडियो भी जारी की है जिसमें PUBG मोबाइल गेम के मैप में ज़ोम्बीज़ देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि पहली बार दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम ने सबसे ज्यादा गेमिंग कन्सोल्स के लिए मशहूर हुई गेम के साथ हाथ मिलाया है। माना जा रहा है कि इस पार्टनरशिप से दोनों ही गेम निर्माताओं व इनके यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static