अभी अपडेट करें प्रिज्मा एप, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

8/9/2016 5:57:45 PM

जालंधर : मशहूर फोटो एडिटिंग एप्प प्रिज्मा की नई अपडेट आ चुकी है और इस में कई कमाल के फीचर एड किये गए हैं। इस से पहलें जो अपडेट प्रोवाईड करवाई गई थी उस में एप के बगज़ फिक्स किए गए थे। जो अपडेट अब प्रोवाईड करवाई गई है यह आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड दोनों के लिए मौजूद है। नई अपडेट में क्रोप आप्शन एड की गई है जिसकी मदद के साथ आप पूरी फोटो पर फि़ल्टर अप्लाई करने की बजाय फोटो को मर्जी मुताबिक क्रोप कर सकते हो। 

इसके साथ फि़ल्टर प्रोसेसिंग टाईम को भी घटाया गया है जिससे प्रिज़मा एप फोटो को कनवर्ट करने में कम टाईम लगेगा। इस के इलावा कोई नया फीचर अभी एड नहीं किया गया है। प्रिज्मा एक ऐसे टूल पर काम कर रही है जिसके साथ इस शार्ट वीडियो को आरटिस्टक इफेक्ट दिया जा सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static