अब फोन को सुरक्षित रखने में काम आएगी एक सेल्फी

6/1/2016 6:23:32 PM

जालंधर: चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनियों में से एक अलीबाबा ने भारत की पहली सिक्योरिटी एप पेश कर दी है जो यूजर की सेल्फी से पहचान करेगी और फोन को अन्य लोगों से महफूज रखेगी। कंपनी ने बताया है कि ‘प्राइवेसी नाइट’ नाम की यह एप एंड्रॉइड से लैस स्मार्टफोन्स पर काम करेगी। इसमें एक सेंकेड लंबी सेल्फी ‘फेस लॉक’ के माध्यम से स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाया जाएगा। सेल्फी के दौरान यह एप चेहरे की पहचान और आंखों की पुतलियों के झपकने की गति को पकड़ती है जिससे यह आपके फोन को 99 प्रतिशत तक सुरक्षित बनाती है।  

इस एप में कई अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं, इसमें आप कई अन्य तरह के सुरक्षा मॉडलों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि कोई खास पैटर्न और कोड लगाना आदि, इसके अलावा यह आपके फोन पर इंटरनेट द्वारा खोजे गए विभिन्न पेजों की हिस्ट्री को भी मिटा देती है जिससे कोई आपके सर्च किए हुए पेजों को नहीं देख पाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static