पेन और पेपर को रिप्लेस कर देगा माइक्रोसाॅफ्ट का यह एप
2/22/2016 6:40:23 AM

जालंधर : माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 और विंडोज 10 टैबलेट्स के लिए नया Plumbago एप लांच किया है। यह एप एक डिजिटल नोटबुक है जो हैंडराइटिंग सुंदर बनाने में मदद करता है जिससे आप लिखे गए नोट को बाद में आसानी से पढ़ सकते हैं।
माइक्रोसाॅफ्ट ने एक ब्लाॅग पोस्ट में कहा कि इसमें रियलिस्टिक इंक टेक्नोलॉजी के साथ ऑप्टिमाइज्ड टूल पिकर जैसे फीचर्स हैं जिससे नोटबुक कवर्स और पेपर सेलेक्टर को एक्सेस करने के लिए टैप की संख्या कम करने में मदद मिलती है।
यह एप 25 पेज तक की वर्चुअल नोटबुक देता है और पेज को पलटने के लिए रियल नोटबुक की तरह स्क्रीन पर ठीक उसी प्रकार स्वाइप करना होता है। इस एप में लिखने के लिए पेन, पेंसिल और हाइलाइटर में से किसी का भी चयन किया जा सकता है।