माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey से बनाएगी स्मार्टफोन्स को और बेहतर

2/3/2016 11:22:33 AM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट अपने यूज़र्स को समय-समय पर कई तरह की नई एप्स उपलब्ध करवाती है और चाहती है कि यूज़र्स को हर तरह का एक्सपीरियंस उनके फोन पर ही मिले।

इसे लेकर हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि वह SwiftKey कीबोर्ड को $250 मिलियन में खरीदने जा रही है जिसे कंपनी के स्मार्टफोन्स में एडवांस्ड इनपुट मेथड के साथ डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध किया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि SwiftKey कीबोर्ड की अच्छी रेपुटेशन के कारण इसे खरीदा जाएगा। 

इसमें आपको ईमेल और सोशल नेटवर्क्स पर मदद के लिए कई नई टैब्स मिलेंगी, साथ ही नई न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो अक्षरों को अच्छे तरीके से समझने में मदद करेगी। कंपनी का कहना है कि इससे माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को टाइपिंग करने में काफी मदद मिलने वाली है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static