प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ कम मैमरी वाला Cyclone ब्राउज़र

1/18/2016 11:36:03 AM

जालंधर: ब्राउज़र को वर्ल्ड वाइड वेब एक्सेस करने के लिए यूज़ किया जाता है लेकिन इन्हें इनस्टॉल करने के लिए आपको इसकी मेमोरी रेक्विरेमेंट को पूरा करना पड़ता है जो कि आपके फोन की मेमोरी कैपेसिटी से भी अधिक होती है, इस बात पर ध्यान देते हुए एक कम मैमरी वाला ब्राउज़र प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ है जो कम मेमोरी रेक्विरेमेंट में अधिक फीचर्स देगा।

इसे साइक्लोन मास्टर ग्रुप ने डिवेल्प किया है, खास बात यह है कि इसमें अल्ट्रा हाई स्पीड सर्च, शॉर्टकट विकल्प, फ़ास्ट और स्टेबल नेविगेशन, क्विक लोड साइट, मल्टी-टैब मैनेजमेंट और डाउनलोड मैनेजर आदि फीचर्स को शामिल किया गया है। इसकी मैमरी को सिर्फ 1.9MB रखा गया है ताकि इसे हर तरह के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूज़ किया जा सके।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static